ब्रेकिंग न्‍यूज

बीकानेर जिले के श्रमिक ने कोरोना राहत फंड में दिए 51 हजार रुपए, जिला कलक्टर ने किया जज्बे को सलाम

बीकानेर जिले के श्रमिक ने कोरोना राहत फंड में दिए 51 हजार रुपए जिला कलक्टर ने किया जज्बे को सलाम

जयपुर, 30 मार्च। कहते हैं कि दान देने वाले की जेब नहीं दिल बड़ा होता है। ऐसी ही एक मिसाल पेश की बीकानेर के किसमीदेसर निवासी छगनलाल गहलोत ने। 70 वर्षीय छगनलाल पेशे से एक कारीगर (निर्माण श्रमिक) है। छगनलाल गहलोत ने सोमवार को जिला कलक्टर श्री कुमार पाल गौतम को 51 हजार रुपए का चैक भेंट किया।  

जिला कलक्टर ने छगनलाल की इस संवदेनशीलता को सलाम करते हुए उन्हें हाथ जोड़कर धन्यवाद दिया और कहा कि यह संवेदनशीलता एक प्ररेणा है। संकट के समय जिस उदारता का परिचय देते हुए छगनलाल ने पाई-पाई की अपनी बचत में से मुख्यमंत्री राहत कोष कोविड 19 में 51 हजार रुपए का दान दिया है, यह एक दुर्लभ उदाहरण है। इससे अन्य लोगों को भी प्ररेणा मिलेगी। स्वयं के जीवन की कठिनाई के बावजूद इस संकट में उन्होंने अपने बारे में नहीं बल्कि समाज और देश के बारे में सोचा, इस भाव को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।

छगनलाल ने कहा कि वर्तमान में पूरा देश एकजुट है और इस संकट के समय हमें अपने लोगों की मदद करनी होगी। जो लोग इस समय घर से दूर है, उन्हें हमसे उम्मीद है और इसी कारण उन्होंने अपनी बचत में से कुछ पैसा दान करने का फैसला किया।

No comments