उद्योग मंत्री ने कोरोना की जांच, परीक्षण एवं अन्य आवश्यक सामग्री के लिए विधायक कोष से 5 लाख रूपये की राशि स्वीकृत करने की अभिशंषा की
जयपुर,
27 मार्च। राज्य में कोरोना वायरस (
कोविड 19) द्वारा उत्पन्न असामान्य परिस्थितियों से निपटने
हेतु प्रदेश के उद्योग एवं राजकीय उपक्रम मंत्री
परसादी लाल मीना ने अपने
विधायक कोष से कोविड - 19 महामारी
के जांच, परीक्षण एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं एवं सामग्री के लिए 5 लाख रूपये
की राशि स्वीकृत करने की अभिशंषा की है।
दौसा
जिला कलेक्टर श्री अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि विधायक कोष से स्वीकृत राशि को कार्यकारी
एजेन्सी मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी को
दी जायेगी। जिससे जरूतमंदो एवं महामारी
की जाचं हेतु परीक्षण सामान एवं अन्य बचाव सामग्री
खरीद कर आमजन को सुविधाएं प्रदान कर सकेगे।
No comments